भदोही / जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने बताया है कि सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती नीलम प्रभात की अध्यक्षता में 09 जुलाई को समय पूर्वान्ह 11 बजे से राजकीय अतिथि गृह ज्ञानपुर में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होना है।
उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में कोई भी महिला या बालिका, जो किसी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य उत्पीड़न से पीड़ित हो या उन्हे किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वे महिला/बालिकायें आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में मा0 सदस्य के समक्ष उपस्थिति होकर अपने प्रकरण का निस्तारण करा सकती है। अधिकारी जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय या वन स्टाप सेन्टर, कलेक्ट्रेट परिसर से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
