पीआरएसआई अवॉर्ड्स 2025 में मेजा ऊर्जा निगम दो पुरस्कार से सम्मानित

प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय पीआरएसआई – पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस अवॉर्ड्स 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ई-न्यूज़लेटर श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार तथा “पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम” श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी,  अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में  विवेक चंद्रा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) एवं  अजय सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा सौंपा गया। ई-न्यूज़लेटर पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘मुकुल’ के लिए प्रदान किया गया, जो संगठन की गतिविधियों, पहलों एवं उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है। वहीं कौशल विकास कार्यक्रम पुरस्कार नैगम सामाजिक दायित्व पहलों के अंतर्गत क्रिस्प एवं सीपेट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से किए जा रहे प्रभावशाली कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को समारोह के दौरान सुश्री प्रकृति मिश्रा, कार्यपालक (नैगम संचार) ने मेजा ऊर्जा निगम की ओर से प्राप्त किया। यह उपलब्धि जनसंपर्क और नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता, सार्थक सामुदायिक सहभागिता तथा समावेशी एवं सतत विकास के प्रति मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *