मेगा एमएसएमई आउटरीच कैम्प का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

मेगा एमएसएमई आउटरीच कैम्प में कुल 350 लाभार्थियों को  90 करोड़ के ऋण किए गए स्वीकृत व वितरित

NTPC

भदोही । भदोही ज़िले की अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भदोही में आयोजित मेगा एमएसएमई आउटरीच कैम्प कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ ज़िलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एमएसएमई क्षेत्र में ऋण वितरण हेतु यूबीआई द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं ऋण प्रवाह सभी जरूरतमंदों तक सुगमता से उपलब्ध हो इस पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन है और इसके निरंतर वृद्धि से ही सतत आर्थिक विकास संभव है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने सरकार द्वारा प्रायोजित रोज़गार परक योजनाओं में बैंक को त्वरित निष्पादन हेतु अपील की।‍ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूबीआई केंद्रीय कार्यालय से आए महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक कर्मियों को ग्राहक सेवा को और बेहतर करने एवं जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान देने हेतु निर्देशित किया। यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने शासन द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंक को प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्रायोजित सीएम युवा उद्यमी योजना पर विशेष रूप से अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से आच्छादित करने पर बल दिया गया। साथ ही एसएचजी सीसीएल, मुद्रा योजना,इत्यादि के अंतर्गत भी आवेदकों को लाभान्वित किया गया। उक्त योजनाओं के अंतर्गत कुल 350 लाभार्थियों को रू 90 करोड़ के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र आशुतोष पाठक,उपायुक्त एनआरएलएम अनुराग राय, सहित बैंक के गणमान्य ग्राहको एवं बैंक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी चंद्रेई बसु ने किया और  भदोही के अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार द्वारा धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *