राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेगा साइकिलिंग अभियान एवं फिटनेस कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन

मेगा साइकिलिंग अभियान एवं कार्बन क्रेडिट प्रोत्साहन कार्यक्रम” का एडीएम, सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

भदोही,/ हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की जयंती  पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत भदोही जनपद में त्रिदिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य में खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर स्वास्थ्य, फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन  “मेगा साइकिलिंग अभियान एवं कार्बन क्रेडिट प्रोत्साहन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जो कि जनपद स्तर पर एक व्यापक जनजागरूकता गतिविधि के रूप में सामने आया। इस अभियान की अगुवाई युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा की गई। हजारों लोगों ने इस साइकिलिंग अभियान में प्रतिभाग किया।

कलेक्ट्रेट गेट से प्रारंभ हुई साइकिल रैली को अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों अधिकारियों ने स्वयं भी साइकिल चलाकर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को प्रेरित किया। रैली लखनो तिराहा, दुर्गागंज, त्रिमुहानी व ज्ञानपुर कस्बे से होते हुए पुलिस लाइन जीआईसी मैदान में एक संगोष्ठी के रूप में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का उद्देश्य -नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना,पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता,खेलों के महत्व को रेखांकित करना,कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में जनसहभागिता बढ़ाना रहा।

भदोही जनपद में आयोजित इस प्रेरणादायक एवं जन-जागरूकता से परिपूर्ण मेगा साइक्लिंग अभियान ने राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 को सार्थकता प्रदान की। कार्यक्रम में सीएमओ डा संतोष चक, डीबडीओ ज्ञान प्रकाश, जिला युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी, बीएसए विकास चौधरी व अन्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय खेल दिवस के तीसरे व अंतिम दिन फिट इण्डिया के अन्तर्गत जागरूकता साईकिल रैली बालक/बालिका एवं खिलाड़ियों को योगासन अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल कार्यालय, स्पोर्टस स्टेडियम, भदोही में कराया गया। प्रातः 6.30 बजे स्टेडियम प्रांगण में खिलाड़ियों को योगाभ्यास कराया गया। यह योगाभ्यास राजकुमार योगाचार्य, सुधवे जंगीगंज एवं जय प्रकाश, योगाचार्य, आयुर्वेद विभाग द्वारा कराया गया। साईकिल रैली का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, भदोही से प्रारम्भ होकर केयर एण्ड फेयर पब्लिक स्कूल के मोड़ से वापस स्टेडियम के गेट पर समाप्त किया गया। रैली उ‌द्घाटन उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रातः 7.30 बजे प्रारम्भ किया गया, जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *