विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक वाराणसी में सम्पन्न 

 चन्दौली, वाराणसी । विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की उच्चस्तरीय बैठक बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में समिति के कार्यवाहक सभापति हरिओम पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभापति हरिओम पांडेय ने बताया कि समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य विधान परिषद की कार्यप्रणाली से जुड़े नियमों, विनियमों और उपनियमों के संशोधन, अद्यतन और सरलीकरण पर विचार करना है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, प्रभावशीलता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रियाओं का समय-समय पर पुनरीक्षण जरूरी है। समिति द्वारा प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं को आगामी सत्र में परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

चंदौली जिले की समीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद, माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, गृह विभाग की समीक्षा की गयी जिसमें एएसपी चंदौली द्वारा बताया गया कि पिछले पांच वर्षों में कोई कस्टोडियल डेथ नहीं हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की शिकायत पर कार्यप्रणाली सुधारने हेतु कहा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि *टीबी मुक्त अभियान में पूरे प्रदेश में चंदौली की द्वितीय रैंक हैं तथा संचारी रोग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान है। अतिकुपोषित बच्चों में पूरे प्रदेश एनआरसी में भी जिले को द्वितीय रैंक मिली है। डायलिसिस में 10 बेड संचालित हैं जो तीन शिफ्ट में 24 घंटे संचालित हैं। सदस्य धर्मेंद्र सिंह द्वारा डीपीआरओ को गांवों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर गंभीरता से साफ सफाई देखने तथा अनावश्यक जलजमाव रोकने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जनपद के विभिन्न विभागों—पुलिस, राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आबकारी, वन, पशुपालन, मत्स्य आदि—द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों की जिलेवार समीक्षा की गई। समिति ने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को प्राथमिकता पर लिया जाए तथा कार्यों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से समन्वय सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को जनता तक त्वरित और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने, सकारात्मक भाव से कार्य करने तथा सभी विभागों में पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। समिति ने अपेक्षा जताई कि निर्देशों के अनुपालन से आने वाले समय में जनता को ठोस और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।जिलाधिकारी ने समिति के निर्देशों को अनुपालन कराने हेतु भी अवगत कराया। सभापति द्वारा जिलाधिकारी चन्दौली तथा पूरी प्रशासनिक टीम की प्रशंसा भी की गयी। बैठक में समिति के सदस्य आशुतोष सिन्हा, हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी  चंद्र मोहन गर्ग,मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *