राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र की राजभाषा कार्यान्वयन समिति (रा.भा.का.स) की बैठक 10 जून 2025 को मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक प्रभारी (आरएसपी) सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी (आईएसपी एवं डीएसपी), आलोक वर्मा ने की । इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (संकार्य), बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार,
कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, तथा कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, उपस्थित थे। बैठक में संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। अपने संबोधन में वर्मा ने दैनंदिन सरकारी कार्यों, दस्तावेजीकरण एवं संचार में राजभाषा के कार्यान्वयन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार द्विभाषी/त्रिभाषी संचार अपनाने का आग्रह किया। सत्र की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य तथा सदस्य सचिव (रा.भा.का.स), सुश्री अर्चना शत्पथी ने विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने राजभाषा के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न जाँच बिंदुओं पर विस्तार से बताया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।