जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में बैंकों की सभी शाखाएं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरित कराना करें -जिलाधिकारी

भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारियों के साथ बैठक आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि, रामलीला, भरत मिलाप मेला आदि त्यौहारों के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराए। लटके एवं जर्जर तारों को तत्काल बदलवाये। स्वयं फील्ड में निकले और समस्याओं का निराकरण कराए। साथ ही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिया कि खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत कराए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों से कहा गया कि जिले में व्यापारियों, उद्यमियों निवेशको से संबंधित मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निर्धारित समयावधि में किया जायेगा। व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार प्राथमिकता पर निस्तारण समय से किया जाये, जिससे कि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों, उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कर सके। साथ ही खाद्यय विभाग, विद्युत विभाग, प्रदूषण विभाग, व्यापारकर विभाग एवं अन्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत विकास खण्डों में लम्बित आवेदन सूरियावा में 30 व ज्ञानपुर में 31 कुल 61 आवेदन लम्बित होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि जॉच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित सम्बन्धित विभाग को सुनिश्चित कराये। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान प्रगति समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि जिन बैंको की प्रगति खराब है, उन बैंको के नोडल अधिकारी अगली बैठक में ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी/जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जनपद के औद्योगिक विकास के क्रम में निवेशकों से मास्टर प्लान पर ही चर्चा किया। उन्होंने बीडा क्षेत्रवासियों से नक्सा पास कराकर ही निर्माण कार्य करने की अपील किया।
बैठक में उद्योग अधिकारी आशुतोष सहाय पाठक, निर्यातक पियूष बरनवाल, नीरज जायसवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, नगर पंचायत ज्ञानपुर घनश्यामदास गुप्ता, राकेश वर्मा, अवधेश उमर, रवि जायसवाल, शेषधर गुप्ता, जनपद के व्यापारी, उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण सहित अन्य सभी सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *