जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय हेतु जो पात्र व्यक्ति छुटे हैं उनका ऑनलाइन आवेदन कराए- जिलाधिकारी

भदोही / जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी के कार्यक्रम विषयक बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के सभी अभियानों, कार्यक्रमों को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय हेतु जो पात्र व्यक्ति छुटे हैं उनका ऑनलाइन आवेदन करा कर ग्राम प्रधान से सर्टिफिकेट ले लें कि, इसके अलावा अब कोई पात्र व्यक्ति ग्राम में नहीं छूटा हैं। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी का संचालन जल्द ही सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में आरआरसी केंद्र बन गया है, उन ग्राम पंचायत में क्वालिटी के साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराए कूड़ा का सेग्रीगेशन भी करने का निर्देश संबंधित ग्राम पंचायत के अधिकारियों को दिया। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने जनपद में 48 ग्राम पंचायत में अक्रियाशील सामुदायिक शौचालय का डिटेल किन कारणों से चालू नहीं हुआ की रिपोर्ट बिंदुवार एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।
जिला पंचायती राज अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 237 आरआरसी निर्माण पूर्ण है तथा 42 ग्रामों में भूमि अनुउपलब्ध हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने भूमि अनुउपलब्ध वाले ग्रामों के सचिवों, एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना दिवस पर जाकर पुलिस व  राजस्व टीम के साथ जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
भारत सरकार के पोर्टल पर मॉडल कैटेगरी में मार्क किए गए राजस्व ग्रामों को उनके मार्ग किए गए तिथि से 90 दिनों के बाद ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाना है अधिक राजस्व ग्रामों का वेरीफिकेशन रिपोर्ट अपलोड किया जा चुका है। शेष बचे पेंडिंग वेरिफिकेशन को भी जल्द ही वेरीफाई करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। उसके पश्चात संबंधित एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। बैठक में शौचालयों के प्रगति, चयनित मॉडल गॉव, शौचालयों के रेट्रोफिटिंग के प्रगति बिन्दुओं पर बल दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ.सरोज पांडेय ,गौरव ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *