मेजा ऊर्जा निगम तथा सिपेट लखनऊ के बीच कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

प्रयागराज । बुधवार को मेजा ऊर्जा निगम द्वारा परियोजना प्रभावित एवं आस पास के गांवो के युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु सिपेट (CIPET) लखनऊ के साथ एक समझौता-ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गये, जिसमें मेजा ऊर्जा निगम की तरफ से श्री विवेक चंद्रा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा सिपेट की तरफ से  कृष्ण प्रताप सिंह, तकनीकी अधिकारी ने हस्ताक्षर किए। इस समझौता-ज्ञापन (MOU) के  अंतर्गत सिपेट द्वारा मशीन ऑपरेटर- प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग तथा मशीन ऑपरेटर- टूल रूम ट्रेडो मे 90 दिनों मे 960 घंटों का आवासीय प्रशिक्षण सीआईपीईटी लखनऊ परिसर मे  प्रदान किया जाएगा।

NTPC

CIPET (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) जो कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का संस्थान है, इस समझौते के अंतर्गत आस पास के गांवो के 80 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को उपरोक्त ट्रेडो मे प्रशिक्षण पूरा कराने के उपरांत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों मे रोजगार उपलब्ध करायेगा। CIPET द्वारा पूर्व मे भी 80 बेरोजगार युवको को प्रशिक्षण देकर देश के विभिन्न संस्थानो मे रोजगार उपलब्ध कराया गया है । 

इस अवसर पर  मनोज कुमार वर्मा उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  सुधीर कुमार उप-महाप्रबंधक (मा. सं-सीएसआर) तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *