वृक्षारोपण जन आंदोलन 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने बैठक कर की समीक्षा
प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही दिन 09 जुलाई को प्रदेश में 37 करोड़ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सापेक्ष जनपद भदोही में लगाएं जाएंगे 13,41700 पौधे
भदोही / वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान-2025 ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही दिन 09 जुलाई को प्रदेश में 37 करोड़ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सापेक्ष जनपद भदोही में जनपद नोडल अधिकारी प्रबन्ध निदेशक, यूपीएसआरटीसी मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में 13,41700 वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समीक्षा किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा काल वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान-2025 ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के अंतर्गत जनपद में 23 विभागों को आवंटित लक्ष्य 1341700 के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु 09 जुलाई को बृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग व सूचना के आदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा 23 विभाग के विभागाध्यक्षों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व उन पर मॉनिटरिंग करने हेतु विभिन्न जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की समीक्षा करते हुये विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने हेतु गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने बीड़ा को निर्देशित किया कि जौनपुर बॉर्डर तक बृहद स्तर पर पौधरोपण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 09 जुलाई को जनपदवासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, लायंस क्लब, नेहरू युवा केंद्र ,रेड क्रॉस सोसाइटी एनएसएस, एनसीसी व अन्य संस्थाओं/संगठनों से अपील किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक मिशन के रूप में लेकर सामाजिक व पर्यावरण को उत्कृष्ट बनाने के क्रम में सभी जनपदवासी भदोही को हरा भरा बनाने में कम से कम एक वृक्ष लगाकर अपना सहयोग करें। इसे एक सोशल मूवमेंट के रूप में देखें। वाराणसी भदोही मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। उपायुक्त मनरेगा की देखरेख में मोरवा नदी तट पर भी आधिकाधिक वृक्षारोपण लगाया जाए।
जनपद भदोही में वृक्षारोपण 2025 के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वृक्षारोपण करने का आवंटित लक्ष्य दिया गया है। वर्षा काल 2025 में कराए जाने वाले वृक्षारोपण के सुचारू संचालन हेतु क्रियान्वयन के विभिन्न बिंदुओं पर बल दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, एडीएम न्यायिक विजय नारायण सिंह, एसडीएम ज्ञानपुर शिवप्रकाश व जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।