राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सामग्री पुनर्प्राप्ति विभाग (एमआरडी) ने लगातार दो दिनों तक एक ही दिन में स्लैग निपटान का रिकॉर्ड बनाया है। विभाग ने 23 जुलाई, 2025 को अब तक का सर्वाधिक 152 ट्रिप बीओएफ स्लैग निपटान करके यह कीर्तिमान स्थापित किया। बेहतर दक्षता और समन्वय का प्रदर्शन करते हुए, विभाग ने अगले ही दिन यानी 24 जुलाई, 2025 को बीओएफ स्लैग निपटान के 164 ट्रिप पूरे करके इस उपलब्धि को पार कर लिया और एक ही दिन में बीओएफ स्लैग निपटान का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
यह उत्कृष्ट प्रदर्शन टीम एमआरडी की सामूहिक प्रतिबद्धता, निर्बाध टीमवर्क और संबद्ध एजेंसियों के साथ घनिष्ठ सहयोग से किए गए अथक प्रयासों से संभव हुआ। शीर्ष प्रबंधन के निरंतर प्रोत्साहन और रणनीतिक मार्गदर्शन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एमआरडी, बीओएफ स्लैग जैसे उप-उत्पादों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करके आरएसपी के स्थायित्व अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रभावी निपटान प्रक्रिया न केवल पर्यावरणीय भार को कम करती है, बल्कि कंपनी के लिए मूल्यवान राजस्व भी उत्पन्न करती है। इसके अलावा, यह संसाधन अनुकूलन में महत्वपूर्ण योगदान देता है और संयंत्र के हरित इस्पात निर्माण के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।