फूलपुर/ केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ माँ के नाम के तहत इफको घियानगर फूलपुर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रयागराज की उपस्थिति में इफको कालोनी ब्रह्मपुत्र सेक्टर में वृहद वृक्षारोपण हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2025) के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ नामक एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पहल का दूसरा चरण है, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को अपनी माँ या धरती माता के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक ई.पी.सी. उमेश कुमार ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत इफको ने अपने परिसर में 4500 पौधारोपण किया है तथा आने वाले कुछ दिनों में इफको अपने आस-पास क्षेत्रीय स्थानों व गाँवों में वृहद वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक ए.पी. राजेन्द्रन, संयुक्त महाप्रबंधक अरूण कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, प्रबंधक ई.पी.सी. मनोज तिवारी तथा बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।