मृतकों के परिजनों को 20 लाख की सहायता

राकेश जयसवाल
ओबरा/सोनभद्र । ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी स्थित मेसर्स कृष्णा माइनिंग खदान में हुए भीषण हादसे ने पूरे जिले को हिला दिया है। घटना के बाद प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल आज सोनभद्र पहुंचे और सीधे पोस्टमार्टम हाउस जाकर मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शोक संवेदना प्रकट की।
मंत्री ने बताया कि मृतकों के परिवारों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगभग 20 लाख 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इस पूरे प्रकरण की त्रिस्तरीय जांच कराई जाएगी, जिसमें पुलिस विभाग, खनन विभाग और जिला प्रशासन शामिल रहेगा। यदि जांच में अवैध खनन या मानकों के विपरीत कार्य पाए गए तो संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है और इस नीति से कोई भी बाहर नहीं है। पोस्टमार्टम हाउस से निकलने के बाद प्रभारी मंत्री बिल्ली–मारकुंडी खदान पहुंचे, जहाँ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। मंत्री ने पूरे बचाव कार्य का जायजा लिया, सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और राहत कर्मियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों से घटना की वास्तविक स्थिति की गहराई से जानकारी ली और कहा कि मलबे के भीतर यदि किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति की आशंका है तो खोज जारी रहनी चाहिए।मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हर गांव में ग्राम प्रधानों के माध्यम से मुनादी कराई गई है ताकि कोई भी प्रभावित परिवार प्रशासन से संपर्क से वंचित न रह सके। रेस्क्यू टीम अब तक 5 शवों की बरामदगी कर चुकी है और मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हादसे में हताहत या घायल श्रमिकों को श्रम विभाग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से शत प्रतिशत लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही खनन नियमावली की व्यापक जांच कराई जाएगी और जिसमें भी संलिप्तता मिलेगी, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
घटना स्थल पर प्रभारी मंत्री के साथ विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
