सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात शहर में बृहद सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी विभाग द्वारा 29 नवंबर 2025 को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत इस्पात शहर में एक व्यापक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। सेक्टर-21 के ट्रैफिक चौक पर आयोजित इस अभियान में विभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी),  बी के जोजो, तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ),  हीरालाल महापात्र ने किया।

प्रतिभागियों ने हाथ में सुरक्षा संदेश वाले प्लकार्ड थामे हुए उत्साहपूर्वक मानव श्रृंखला बनाया । इन प्लकार्डों में सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया गया था, जैसे यातायात नियमों का पालन करना, सुरक्षित सड़क व्यवहार का अभ्यास करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचना, असुरक्षित ओवरटेकिंग से बचना, यातायात संकेतों का अनुपालन करना, जोखिमपूर्ण ड्राइविंग प्रथाओं से दूर रहना तथा संयंत्र परिसर में निर्धारित गति सीमा को बनाये रखना आदि । 

इस पहल का उद्देश्य शहरवासियों और राहगीरों में जिम्मेदार सड़क आदतों को मजबूत करना तथा एक सुरक्षित और अनुशासित सड़क संस्कृति को बढ़ावा देना था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *