03
Apr
नागपुर। नभ्य भारद्वाज, “भारतीय विद्या भवन’ NTPC विद्या मंदिर” के कक्षा आठवीं के छात्र, ने राष्ट्रीय खगोल विज्ञान चैलेंज (NAC) में 99.6% अंक प्राप्त कर वैश्विक स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है, जिससे उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। नभ्य के पिता शैलेन्द्र भारद्वाज NTPC मौदा में उप महाप्रबंधक (P&S और FES) के पद पर कार्यरत हैं, और उनकी माता, श्रीमती अंजलि भारद्वाज, NTPC विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षिका हैं। उनकी इस असाधारण उपलब्धि को सम्मानित करते हुए, NAC ने नभ्य को जून 2025 के अंतिम सप्ताह में हैदराबाद स्थित टी-हब में आयोजित एक विशेष पुरस्कार समारोह में…
