क्षेत्र वासियों को लो वोल्टेज से मिलेगी निजात बढ़ेगा ट्रांसमिशन की क्षमता 

एक्सियन ट्रांसमिशन, एक्सियन बिजली ने निरीक्षण कर लिया जायजा 

अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा 132/33 के वी बिजली उपकेन्द्र की क्षमता दुगुनी होगी जिससे क्षेत्र वासियों को लो वोल्टेज व ओवरलोड से निजात मिल जाएगा। विधुत उप खंड अहरौरा मे स्थित 132/33 के वी बिजली उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि के लिए शनिवार को एक्सियन ट्रांसमिशन राजीव कांत उपाध्याय , व एक्सियन बिजली चुनार शुभम मिश्रा ने अहरौरा डीह मे स्थित बिजली उपकेन्द्र का निरीक्षण कर सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए लगाएं जा रहे 40 एम वी ए के ट्रांसफार्मर हेतु बनाएं जा रहे प्लेटफार्म को देखा। एक्सियन ट्रांसमिशन ने बताया की यहां बीस,बीस एम वी ए का दो ट्रांसफार्मर पहले से लगा हुआ है लेकिन क्षेत्र में बिजली का ब्यवसायिक उपयोग होने के कारण बिजली की खमत अधिक है।

इस कारण लो वोल्टेज ओवर लोड की समस्या आ रही थी। बिजली सब स्टेशन में चालीस एम वी ए का एक और ट्रांसफार्मर लग जानें से क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज ओवर लोड की समस्या की समस्या से निजात मिल जाएगा।

उन्होंने बताया की एक माह में ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरु हो जाएगी। वही एक्सियन बिजली शुभम मिश्रा ने बताया की बिजली उपकेन्द्र अहरौरा की भी क्षमता वृद्धि की जाएगी। वही समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता ने अधिकारियो को अवगत कराया की क्षेत्र में क्रेशर प्लांट एव कटर प्लांटो को बिजली सप्लाई किए जाने से लो वोल्टेज की समस्या हों जाती हैं। साथ में एस डी ओ ट्रांसमिशन पवन यादव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *