लखनऊ: प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकाय सफाई कर्मियों की बदौलत वैश्विक नगर बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में जी 20 सम्मेलन तथा प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के दौरान नगरो की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा पूरे देश एवं दुनिया ने की। अब सफाई कर्मियों के कार्यों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के कारण उनके कार्यों की जटिलताओं को आसान बनाया गया और सफाई कार्यो में आधुनिक मशीनों, उपकरणों, डस्टबिन, कॉम्पैक्टर के साथ उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान की जा रही।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को लखनऊ के रविंद्रालय सभागार, चारबाग में दलित समाज के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक समस्याओं पर गहन चिंतन एवं परिचर्चा करने हेतु प्रदेश में पहली बार आयोजित दलित समाज चिंतन सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर संबोधित किया। ।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि वाल्मीकि समाज के महर्षि भगवान वाल्मीकि की प्रतिष्ठा भगवान राम के समकक्ष है, भगवान राम ने उन्हें त्रिकालदर्शी कहा था। राम मंदिर परिसर में भी महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की गई। भारतीय समाज भगवान राम के साथ महर्षि वाल्मीकि के सिद्धांतों, आदर्शों, शिक्षाओं में भी अटूट विश्वास करती है। सनातन समाज को विभाजित करने का कार्य मुगलों एवं अंग्रेजों ने किया था, इन्होंने देश में जातिगत भेदभाव करके देश एवं समाज को कमजोर किया, जबकि हिंदू समाज में 16 संस्कारों की व्यवस्था है, जिसमें समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होता है। पहले समाज के सभी वर्गों को बराबर का अधिकार मिला था, सभी को अपने कार्यों को करते हुए सम्मान मिलता था।
वाल्मीक महापंचायत द्वारा सात सूत्रीय ज्ञापन में सफाई कर्मियों के वेतन विसंगतिया, जीपीएफ फंड, सेवा सुरक्षा, मिनिमम वेज की व्यवस्था, सुरक्षा तथा आउटसोर्स एवं संविदा सफाई कर्मियों के शोषण आदि से संबंधित मांग सौंपी गई दलित समाज के कार्यकर्ताओं ने समाज के विकास, बच्चों की शिक्षा, रोजगार, बेरोजगारी, सुरक्षा, बच्चियों की शादी ब्याह, समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों, रूढ़ियों, एससी आरक्षण में वर्गीकरण जैसे तमाम मुद्दों पर विचार मंथन किया गया। कार्यक्रम में सदस्य राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उमेश कठेरिया, सांसद एवं पूर्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीक, अध्यक्ष धानुक समाज सोनू धानुक, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ सुंदर बाबू चंचल, चंदन धानुक, गौरव वाल्मीकि तथा बाल्मिक महापंचायत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा पूरे देश एवं प्रदेश से बाल्मिक समाज के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।