ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चें उत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरे जलवे 

अहरौरा, मिर्जापुर / हरदी साहिजनी के बच्चों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रकोप पर लघु नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश देने का प्रयास की की आज सोशल मीडिया वाट शाप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, टिक टैक इत्यादि में तेजी से बच्चे फंसते जा रहे हैं। इस अवसर पर विकास खंड के रोशनहर, मदापुर डकही, डोहरी अमरपात , भुईली, लठिया सहीजनी सहित सभी न्याय पंचायत के अध्यापक अध्यापिकाओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री का स्टाल लगाया। और बताया की किस तरह से इन सहायक शिक्षक सामाग्री से बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा देने में मदद मिलती हैं।

कंपोजिट विद्यालय फत्तेपुर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर नाटक प्रस्तुत कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता , कुश्ती, कबड्डी, दौड़, गोला फेक, चक्का फेक ऊंची कूद, शतरंज इत्यादि में जिला, मंडल, प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक, कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी देव मणि पांडेय, एस आर जी सरिता तिवारी, नोडल संकुल शिक्षक अरविन्द कुमार त्रिपाठी, प्रभाकर सिंह, ज्योति प्रकाश पांडेय व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह सहित सभी ए, आर, पी, नोडल संकुल शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी देव मणि पांडेय ने सभी का उत्साह वर्धन किया और अच्छे टी एल एम प्रस्तुत करने वाले न्याय पंचायत एवं विद्यालय की सराहना किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *