अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया

वाराणसी/ श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के पुनीत प्रांगण में गुरुवार, 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया I

सायं 3:30 बजे आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अवकासप्राप्त अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वी०पी० सिंह ने की I अन्य वक्ताओं में श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष डॉ. ब्रजभूषण सिंह एवं प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव , अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रधान चिकित्सक वैद्य बैकुंठ नाथ पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप और डॉ० एस०के० सिंह  थे। आप सभी ने इस आश्रम द्वारा पीड़ित उपेक्षित जनों की सेवा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म और पूजा कहा है I गोष्ठी का शुभारम्भ डॉ. वी०पी० सिंह जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण पूजन के साथ हुआ I मंगलाचरण ओमप्रकाश तिवारी ने किया I गोष्ठी का सञ्चालन डॉ० वामदेव पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने किया । गोष्ठी के पश्चात् कुष्ठी बंधुओं व माताओं में फल-बिस्कुट आदि का वितरण किया गया I इससे पूर्व इस अवसर पर प्रातःकालीन सफाई एवं श्रमदान के उपरांत मध्याह्न में कुष्ठी बंधुओं में नवीन वस्त्र वितरित  किया गया I

उल्लेखनीय है कि परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी द्वारा 1961 में स्थापित यह कुष्ठ सेवा आश्रम बिना किसी सरकारी अनुदान के, आमजन के सहयोग से चलने वाला कुष्ठ आश्रम है। वर्तमान में पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में इस कुष्ठ आश्रम द्वारा कुष्ठ रोगियों को पूर्ण स्वस्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। विदित हो कि अब तक लाखों कुष्ठ रोगियों को प्राचीन भारतीय चिकित्सा (आयुर्वेदिक और फकीरी) पद्धति से स्वास्थ्य लाभ देकर समाज में ससम्मान प्रतिष्ठित करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अंकित किया गया है। इस आश्रम द्वारा अब तक साढ़े चार लाख (4,50000) से अधिक कुष्ठी बंधुओं को पूर्णतया स्वास्थ्य लाभ दे दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *