वाराणसी । ऊ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन अर्बन हॉट चौकाघाट वाराणसी में दिनांक 20.12.2025 से 29.12.2025 तक किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का उदघाटन श्रीमती पूनम मौर्या अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी एवं अशोक कुमार तिवारी, महापौर नगर निगम वाराणसी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ए पी जायसवाल सेवानिवृत निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग, वी के सिंह सेवानिवृत सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, डी एस पाण्डेय ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, विनोद कुमार सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जौनपुर, श्रीमती अमिता श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर, गिरजा प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चंदौली, अमितेश कुमार सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मिर्जापुर और मीडिया कर्मी, दूर दराज से आए हुए उद्यमी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अधिक से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पाद खरीदने हेतु अपील की गई। खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मे दिनांक 20.12.2025 तक की कुल बिक्री अठारह लाख रही। प्रदर्शनी में आज मां मुंडेश्वरी म्यूजिक वाराणसी द्वारा स्वागत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, प्रतापगढ़ व वाराणसी के अचार मुरब्बा, आंवले की बर्फी, सीतापुर की चादर, उत्तराखंड की सदरी, कश्मीर के शाल, पंजाब की फुलकारी, बनारस की साड़ी, कालीन इत्यादि की जमकर खरीदारी हो रही है। प्रदर्शनी में कुल 113 स्टाल लगे है, जिसमें 25 स्टाल खादी के एवं शेष 88 स्टाल ग्रामोद्योग के लगे हैं।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराने के साथ विपणन में सहायता व बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
