एसएसपीजी में काशी तमिल संगमम् एवं श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शनॉर्थ आगंतुक श्रद्धालुओं को उनकी जरूरत के अनुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करा जा रहा
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा चल रहे काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान आने वाले आगंतुकों के साथ ही बाबा श्री काशीविश्वनाथ जी के दर्शन करने वाले बाहर से आने वाले आगंतुक श्रद्धालुओं का उनकी जरूरत के अनुसार चिकित्सालय में सेवा भावना के साथ उनकी चिकित्सा सेवा की जा रही है।
इशू कर्म में तमिलनाडु से आमचा बालन उम्र 36 वर्ष निवासी मुथा राशि कुप्पम जिला बेलूर, तमिलनाडु को उच्च रक्तचाप व पेट दर्द की शिकायत के चलते एसएसपीजी के आईसीयू भर्ती हुए हैं, जो एक दिन की चिकित्सा पश्चात् स्वस्थ हो गए और चिकित्सालय के चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की तथा इस सरकारी चिकित्सालय में उपलब्ध बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की पूर्ण सन्तुष्टि के साथ सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
