08
Apr
औरैया । तपेदिक (टीबी) रोगियों के स्वास्थ्य और कल्याण को समर्थन देने के उद्देश्य से, एनटीपीसी औरैया ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 1200 पोषण किटें प्रदान की हैं। ये किटें 8 अप्रैल 2025 को एनटीपीसी औरैया टाउनशिप में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ), औरैया के जिला समन्वयक श्याम कुमार यादव को सौंपी गईं। प्रत्येक पोषण किट को जूट बैग में पैक किया गया है और इसमें टीबी रोगियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल की गई है। प्रत्येक किट में मूंग छिलका (500 ग्राम), दलिया (500 ग्राम), मूंगफली (500…