21
Dec
नई दिल्ली,: एनटीपीसी ने नोएडा स्थित एनटीपीसी पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (पीएमआई) में 19 दिसंबर 2025 को इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025 के राष्ट्रीय फाइनल का सफलतापूर्वक आयोजन किया। फाइनल मुकाबले में देश के प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों—आईआईएम कोलकाता, आईआईएम नागपुर, आईआईएम लखनऊ, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर और एक्सएलआरआई जमशेदपुर—के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आईआईटी कानपुर की टीम, जिसमें आदित्य पाधी और स्पर्श प्रदीप जैन शामिल थे, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025 का खिताब जीत लिया और 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की। आईआईएम लखनऊ के प्रशांत सिंह चौहान और निश्चय शोपूरकर ने…
