नगर भ्रमण के लिए राधा संग निकले कान्हा… 

तीन दिवसीय ठाकुर जी का मेला हुआ प्रारंभ रथ पर सवार होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हैं ठाकुर जी

अहरौरा, मिर्जापुर /  नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से सोमवार को सायकल छः बजे ठाकुर जी का रत्न जड़ित सुसज्जित रथ निकलने के साथ ही ठाकुर जी का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला  शुरू हो गया ।

राधाकृष्ण मंदिर परिसर से शाम को रत्न जड़ित रथ पर निकले ठाकुर जी का रथ पर सवार होने के बाद स्थानीय लोगों ने विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद भक्त गण रथ पर सवार बंशी वाले को लेकर नगर भ्रमण के लिए निकल पड़े।

बता दें कि प्रथम दिवस मंदिर परिसर में  मंदिर के पुजारी डॉ  विजय शंकर मिश्र द्वारा भगवान को विधिवत वस्त्र अलंकार आभूषण सुशोभित कर सजाते हैं इसके बाद प्रथम आरती मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। मन्दिर परिसर से निकला इसके बाद लोगों ने अपने छतों से पुष्प वर्षा की और जगह जगह रथ को रोककर मां राधा और कान्हा की लोगों ने पुजन अर्चन कर आरती उतारी। रथ परंपरागत गत मार्गों से होकर देर रात दुर्गा जी मन्दिर के पास स्थित कदंब वृक्ष के पास पहुंचेगा।

जहां रात्रि में विराट कजली दंगल का अयोजन किया जाएगा। राधा कृष्ण सेवा स्थल समिति के मंत्री राजकुमार अग्रहरी व समिति के अध्यक्ष सुरेश जावाल ने बताया की मंगलवार को दिन में दो बजे से अहरौरा बाध के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में विराट कुश्ती दंगल का अयोजन होगा। और ठाकुर जी रथ पर सवार होकर कुश्ती दंगल का अवलोकन करते हुए देर रात गोला कन्हैयालाल शाव में पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे प्रभारी निरीक्षक  अजय सेठ और चौकी प्रभारी नगर अवनीश तिवारी मय फोर्स के रथ के साथ चलते नजर आए।

ठाकुर जी के सिंघासन रथ को सजता है मुस्लिम 

तीन दिवसी ठाकुर जी के मेले में वर्षों से चले आ रहे हैं इस परंपरा को आज भी अहरौरा नगर के सकुर अली सलीम जिस रथ पर विराजमान होते हैं ठाकुर जी उन रथ को 20 वर्षों से सजता आया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *