राधा कृष्ण मंदिर में विराजमान हुई ज्योति कलश
अहरौरा, मिर्जापुर/ अखिल विश्व गायत्री परिवार,शान्ति कुंज,हरिद्वार के तत्वावधान में अखंड दीप के अखण्ड ज्योत के सौ वर्ष पूर्ण होने पर एवं माता भगवती देवी के जन्मदिन के सौवें वर्ष पर आयोजित सम्पूर्ण भारत में ज्योति कलश यात्रा का रथ मंगलवार को अहरौरा पहुँचने पर प्रज्ञा मण्डल परिवार द्वारा भव्य स्वागत करते हुए राधाकृष्ण मन्दिर में ज्योति कलश विराजमान किया गया । शान्ति कुंज हरिद्वार से ज्योति कलश यात्रा के साथ शक्तिपीठ राजूपुर के संरक्षक हरिहर सिंह के साथ गुरु सत्ता के प्रज्ञा पुत्रों के टोली नायक सुरेश पाण्डे ने यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युग परिवर्तन के इस विषम काल को सरलता से स्वीकार करते हुए अपने विचार को परिमार्जित कर “हम सुधरेंगे युग सुधरेगा “ के घोष को परिभाषित किया।पूजनोपरांत दीप यज्ञ के माध्यम से महाकाल आह्वान किया गया।
मंगलवार को प्रातः में त्रि कुण्डीय यज्ञ कराया गया तत्पश्चात आरती एवं देव मंच की विदाई के समय प्रज्ञा मण्डल के परिजनों को उद्बोधन देते हुए युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव के द्वारा की गई भविष्यवाणी के परिप्रेक्ष्य में बताया कि इस युग में वाणी की सहजता,भावनाओं की शुचिता,हृदय की कोमलता के परीक्षा का समय है। शुद्ध हृदय से परमात्मा को याद करके ही उनकी कृपा को प्राप्त किया जा सकता है आडम्बरों से नहीं। इसी के साथ ही टोली की विदाई पूरे सम्मान के साथ हुई। प्रज्ञा मण्डल के संरक्षक शारदा प्रसाद सिंह व शुभेन्द्र कुमार जायसवाल की उपस्थिति में प्रज्ञा मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
