सरकार ने पिछली बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी अक्टूबर 2024 में किया था
लखनऊ / राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में संयुक्त परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों से ऑनलाइन वार्ता कर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का ज्ञापन भेजा हैl जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि महंगाई भत्ता बढ़ाने का ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया हैl ज्ञापन में 12 मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में 1 जनवरी 2025 से देय महंगाई भत्ता एवं कोरोना संकट काल में सीज किए गए 18 महीने के महंगाई भत्ते पर निर्णय करने की मांग की गई हैl
जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से 1.2 करोड़ कर्मचारी एवं पेंशनर्स को तात्कालिक लाभ होगाl केंद्र में महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने 12 लाख कर्मचारियों एवं 16 लाख पेंशनर्स को महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देने का आदेश करेंगीl केंद्र सरकार साल में दो बार ,जनवरी एवं जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाती है lउसी के आधार पर उत्तर प्रदेश में भी सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती हैl महंगाई भत्ते का निर्धारण 12 महीने के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता हैl इस समय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 1500 से ऊपर हो गया हैl ऐसी स्थिति में कम से कम तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग की गई है l संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, महामंत्री अरुणा शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, विजय श्याम तिवारी, ओमप्रकाश पांडे, सर्वेश कुमार, श्रीमती कुसुम लता यादव, प्रीति पांडे, वीरेंद्र वीर सिंह यादव सहित दर्ज़नों वरिष्ठ पदाधिकारी से चर्चा कर महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से संबंधित पत्र भेजा गया है l

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।