*राजकीय कृषि बीज भंडारों पर दलहनी फसल में चना, मटर, तिलहनी फसल में सरसों तथा गेहूं का बीज उपलब्ध करा दिया गया है-संयुक्त कृषि निदेशक*
*किसान भाई अपनी आवश्यकता अनुसार गोदाम से बीज प्राप्त कर समय से बुवाई करे-जिला कृषि अधिकारी*
वाराणसी। संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मंडल शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को राजकीय कृषि बीज भंडार, चिरईगांव का निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के साथ किया। मौके पर स्टोर इंचार्ज शिवी सिंह, प्राविधिक सहायक निहाल शरण सहित कृषक उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषक इंद्रजीत सिंह ग्राम रामचंदीपुर, उमानाथ सिंह एवं मोहन यादव ग्राम मुस्तफाबाद द्वारा गेहूं का बीज क्रय किया गया है। स्टोर इंचार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि गोदाम पर अब तक सरसों PM-32 मात्रा-2.50 कुंतल, चना RVG 202 मात्रा 16.60 कुंतल, मटर IPFD मात्रा 13 कुंतल, मसूर कोटा-3 मात्रा 24 किग्रा एवं गेहूं प्रजाति DBW-187 (करण वंदना) 182.40 कुंतल, गेहूं DBW-303 मात्रा 200 कुंतल प्राप्त हुआ है। जिसका वितरण कृषकों में किया जा रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि मंडल के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर दलहनी फसल में चना, मटर, तिलहनी फसल में सरसों तथा गेहूं का बीज उपलब्ध करा दिया गया है, जों 50% अनुदान पर कृषकों में वितरित किये जा रहे हैं. किसान भाई समय से गोदाम पर उपस्थित होकर POS मशीन में अंगूठा लगाते हुए अपनी आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त कर सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ प्राप्त करें। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद वाराणसी की मुख्य फसल गेहूं के उच्च गुणवत्ता का बीज जनपद के सभी बीज गोदाम पर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति करण वंदना (DBW 187) की आपूर्ति सर्वाधिक कराई गई है.इस प्रजाति की प्रति हेक्टेयर उत्पादन क्षमता अच्छी है तथा इसमें प्रोटीन व आयरन अन्य प्रजाति के अपेक्षा अधिक मात्रा में पाया जाता है यह प्रजाति पूर्वांचल क्षेत्र के लिए बहुत ही वरदान साबित हो रही है। किसान भाइयों के बीच इसका वितरण पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किया जा रहा है। किसान भाई अपनी आवश्यकता अनुसार गोदाम पर उपस्थित होकर से बीज प्राप्त कर समय से बुवाई करे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
