सिंगरौली / सोनभद्र। जयंत चौकी पुलिस ने लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी यश कुमार अग्रहरी ने 25 दिसंबर को थाना विंध्यनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोककर डरा-धमकाकर मारपीट की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक आरोपी के बारे में जानकारी मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जयंत क्षेत्र से पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमन कुमार वर्मा, विक्रम उर्फ लम्बू वर्मा और शिवम वर्मा शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन उनके कब्जे से जब्त कर लिया।पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक दीपनारायण, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक सुनील मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, सुबोध तोमर, धीरेन्द्र अहिरवार, महेश पटेल, प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र यादव तथा सैनिक रमेश द्विवेदी एवं कृष्ण कुमार गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
