घर की आर्थिक स्थिति नाजुक खेती ही है सहारा, दो मासूमों के सर से उठ गया पिता का साया
अहरौरा, मिर्जापुर / जरगो जलाशय के मछली ठेकेदार के गुर्गों ने गुरूवार को एक 65 वर्षीय वृद्ध के बुढ़ापे की लाठी घर का एक मात्र सहारा 31 वर्षीय इमलिया चट्टी निवासी प्रदीप कुमार सिंह को हांकी से पीटने के बाद पानी में डूबा कर मार डाला गया था। मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल की तहरीर पर चार नामजद सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन अब सवाल उठता है की मृतक प्रदीप के पिता 65 वर्षीय राम अक्षत पटेल के बुढ़ाई का सहारा कोन बनेगा। घर की खेती बाड़ी कैसे होगी घर का खर्च कैसे चलेगा।

बता दें की प्रदीप पटेल अपने गांव के ही एक लड़के 21 वर्षीय विशाल पटेल उर्फ देवी के साथ जरगो जलाशय पर घूमने और कटिया लेकर मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था की नाव से आए बाध के मछली ठेकेदार के गुर्गों ने हाकी से पीटकर पानी में डूबा कर प्रदीप को मार डाला और विशाल को भी मारने की कोशिश किया लेकिन विशाल किसी तरह बच निकला।
बताया जाता हैं की राम अक्षत पटेल को एक लड़का और एक लड़की थी लड़की की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। लड़का प्रदीप पटेल की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व प्रियंका पटेल से हुई थी। प्रदीप को एक लड़का जिसकी उम्र लगभग चार वर्ष प्रतीक पटेल और एक लड़की जिसकी उम्र दो वर्ष आनिका पटेल है। पत्नी भी हाउस वाइफ है घर का खर्च प्रदीप पटेल द्वारा खेती बाड़ी करके किसी तरह चलाया जाता था पिता वृद्ध होने के कारण घर पर ही रहते हैं। अब परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
पत्नी की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
मृतक प्रदीप पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल की तहरीर पर पुलिस ने गुरूवार को देर रात चार नामजद आरोपियों चुनार थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी कृष्णानंद पुत्र स्व कल्लू, सेटलमेंट एरिया चुनार निवासी सुरेश सिंह पुत्र रामनरेश , गौरा मिर्ज़ापुर निवासी मनीष प्रजापति, अहरौरा थाना क्षेत्र के अधवार निवासी सुजीत चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
