जरगो जलाशय हत्या कांड : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्यारोपी गिरफ्तार 

 चारों आरोपियों को अहरौरा जलाशय के पास से रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, सुबह भेजा गया जेल 

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय पुलिस ने जरगो जलाशय पर हुई प्रदीप सिंह की हत्या मे आरोपित चारों आरोपियों को शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे अहरौरा बांध के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था। सुबह कार्रवाई पूर्ण कर जेल भेज दिया ।

आरोपियों के पास से एक राइफल 315 बोर  तथा एक हाकी बरामद किया गया है ।

बता दें की गुरुवार को दोपहर में जरगो जलाशय में मछली पकड़ने गए दो लोग इमलिया चट्टी निवासी प्रदीप पटेल व विशाल पटेल उर्फ देवी को जलाशय के ठेकेदार के गुर्गों ने हांकी से पीटकर कर बांध मे डूबो दिया था जिसमे प्रदीप पटेल की मौत हो गई थी और विशाल पटेल किसी तरह बच निकला था तथा गांव में अपने परिजनों को सूचना दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन बांध के ठेकेदार के डेरा पर जमकर तोड़फोड़ किया था। देर रात मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल की तहरीर पर सुरेश सिंह निवासी सेटलमेंट एरिया चुनार, कृष्णानंद सिंह निवासी गौरा चुनार, मनीष प्रजापति निकासी गौरा, सुजीत चोबे निवासी अधवार के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने अपने हमराहियों के साथ अहरौरा बांध से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *