सेवा परमोधर्म: को चरितार्थ कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह
रोहतास ,वाराणसी । पीड़ित मानवता की सेवा, गरीब एवं असहाय मनुष्यों की सेवा जो श्री सर्वेश्वरी समूह का मूल उद्देश्य है के तहत श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी के निर्देशन में शाखा जमुहार द्वारा मध्य विद्यालय तोरनी, आंचल शिवसागर जिला रोहतास में दिनांक 8 जून 2025 दिन रविवार को एक निशुल्क नेत्र सह होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 433 रोगी का पंजीकरण किया गया जिसमें 344 रोगी का नेत्र परीक्षण कर निशुल्क दवा एवं 262 रोगी को निशुल्क चश्मा दिया गया तथा शेष रोगी को। होम्योपैथी विधि से असाध्य रोगों का इलाज किया गया।

चिकित्सा शिविर में प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी से समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जी, कोषाध्यक्ष चंद्र विक्रम शाह शाखा के उपाध्यक्ष डॉ बी एन राय नेत्र रोग विशेषज्ञ राम प्रवेश जी सेवानिवृत नेत्र सहायक, हरिहर जी एवं होम्योपैथी में डॉक्टर उपेंद्र सिंह, डॉक्टर के के सिंह चंदौली, तेज बहादुर सिंह चांद एवं शाखा जमुहार के उपाध्यक्ष मंत्री के साथ ही शाखा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।