नौगढ़। आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण करने के आरोप में वनविभाग ने अतरवा गांव निवासी चौथी पुत्र रग्घू को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।
वन विभाग की ओर से गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया।
जहां से न्यायाधीश की अनुमति पर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज अन्तर्गत लोहसनिया बीट के भैसौड़ा वन ब्लाक नंबर 14 में अवैध रूप से पक्का भवन निर्माण किए जाने की सूचना पर रात्रि में मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने अतरवा गांव निवासी चौथी पुत्र रग्घू को गिरफ्तार कर वन रेंज कार्यालय लाया।
वन अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर वनविभाग ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजे जाने की कार्रवाई किया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमोहनी अखिलेश दूबे ने बताया कि वन रेंज के लोहसनिया बीट में आरक्षित वन भूमि पर बीती रात पक्का भवन निर्माण कराए जाने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तत्काल वनकर्मियों की टीम गठित कर मौके पर भेज कर निर्माण कार्य रोकवा दिया गया।
वहीं वन विभाग की कार्रवाई को देखकर मजदूर मौके पर से भाग गए।
अवैध रूप से भवन निर्माण कराने के आरोप में अतरवा गांव निवासी चौथी पुत्र रग्घू को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई किया गया है।
वनविभाग की टीम में वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय वनरक्षक भोलानाथ सहित वनकर्मी शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
