एनटीपीसी दर्लिपाली में स्वतंत्रता दिवस पर मनाया गया देशभक्ति का जश्न
सुंदरगढ़ । एनटीपीसी दर्लिपाली टाउनशिप स्थित “उत्कर्ष भवन” में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर फैज़ तैय्यब, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दर्लिपाली) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान के साथ वातावरण में देशभक्ति की भावना गूंज उठी, और तिरंगे के रंगों वाले गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर आज़ादी के जश्न को नई ऊँचाई दी गई।
ध्वजारोहण के उपरांत फैज़ तैय्यब ने अपने संबोधन में एनटीपीसी दर्लिपाली के संचालन एवं अनुरक्षण, सुरक्षा, पर्यावरण, सीएसआर, चिकित्सा सेवा और सीआईएसएफ सहित सभी विभागों के कर्मचारियों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक समर्पण ही है जिसकी बदौलत एनटीपीसी दर्लिपाली निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। परियोजना प्रमुख ने विशेष रूप से दीक्षा प्ले स्कूल, अभिलाषा लेडीज़ क्लब और बाल भवन के योगदान का उल्लेख करते हुए संस्थान के विकास में उनकी महती भूमिका की प्रशंसा की।
ध्वजारोहण के बाद आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत गीतों, नृत्यों और नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारियों के साथ-साथ बाल भवन के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, सामाजिक संदेशों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों और पारंपरिक लोक नृत्यों के माध्यम से अपने देश के प्रति प्रेम और आदर को प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियों की विविधता ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की झलक पेश की। इस दौरान एनटीपीसी दर्लिपाली के कर्मचारीयों के अलावा बीबीपीएस स्कूल के छात्रों और अभिलाषा लेडीज क्लब की सदस्याओं ने भी हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी सेवा और कार्यकुशलता से एनटीपीसी का गौरव बढ़ाया। जीएम मेरिटोरियस अवार्ड वितरण समारोह में फैज़ तैय्यब (परियोजना प्रमुख), रविंद्र शर्मा (महाप्रबंधक – संचालन एवं अनुरक्षण), राधे श्याम (जीएम – अनुरक्षण), इपिल बागे (जीएम – संचालन), श्रीमती प्रतिभा सिंह (प्रमुख – मानव संसाधन), डीसी-सीआईएसएफ द्वारा उत्कृष्ट कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा कांट्रेक्ट लेबर और स्कूली छात्रों को भी अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम का समापन विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और वृक्षारोपण के साथ हुआ, जिसमें उत्सव का उल्लास और गौरवपूर्ण भारतीय परंपराओं की छवि स्पष्ट झलकती रही। इस अवसर ने न सिर्फ देशभक्ति को पुनः जागृत किया, बल्कि सभी को मिलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा भी दी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
