राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के अंतर्गत प्रशिक्षुओं की नियुक्ति हेतु आवेदनों का आमंत्रण

राउरकेला। महारत्न इस्पात उद्योग के सेल की एक इकाई, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी), प्रशिक्षु अधिनियम, 1961/1973 के अंतर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता प्रशिक्षण हेतु पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रही है। आईटीआई योग्यता वाले 440 ट्रेड प्रशिक्षु, डिप्लोमा योग्यता वाले 271 तकनीशियन प्रशिक्षुओं और बी.टेक योग्यता वाले 105 स्नातक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 और प्रशिक्षुता नियम, 1992 (समय-समय पर संशोधित) के अनुसार मासिक वजीफा मिलेगा। 

पात्र उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षुओं का चयन संबंधित ट्रेड या विषय की अंतिम योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए, योग्यता के आधार पर किया जाएगा। ओडिशा सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आरक्षण और छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई) के लिए आवेदन करने से पहले भारत सरकार के संबंधित अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, अर्थात https://apprenticeshipindia.gov.in, और स्नातक/तकनीशियन अप्रेंटिस (डिग्री/डिप्लोमा) के लिए https://nats.education.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। 

उम्मीदवारों के पास भविष्य में संचार के लिए एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। पंजीकरण के बाद, आवेदकों को पोर्टल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष रूप से “सेल राउरकेला स्टील प्लांट” नाम से आवेदन करना होगा। अधूरे आवेदन या संबंधित पोर्टल पर जमा नहीं किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है। सुंदरगढ़ जिले के योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। ओडिशा और अन्य राज्यों के अन्य जिलों से आने वाले आवेदनों पर तभी विचार किया जाएगा जब रिक्तियाँ रिक्त रह जाएँ। उल्लेखनीय है कि, आरएसपी अप्रेंटिसशिप के बाद स्थायी रोज़गार की गारंटी नहीं देता है। अधिक जानकारी और अद्यतन के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित अप्रेंटिसशिप पोर्टल नियमित रूप से देखते रहें।           

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *