बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच का आयोजन

वाराणसी।  बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना के खेलकूद संघ के तत्वाधान में दिनांक 09 मार्च 2025 को आयोजित अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रशासन विभाग एवं लोको डिवीजन-वन के बीच खेल गया। यह मैच शून्य बराबर के बाद शूटआउट में भी दोनों टीमें दो-दो गोलों की बराबरी पर रही परिणाम न प्राप्त होने पर सडन-डेड नियम का सहारा लिया गया जिसमें प्रशासन टीम ने बाजी मारी ओर सवर्जेता होने का गौरव प्राप्त किया।

विजेता टीम की ओर से अजीत कुमार तिवारी, राजकुमार और हीरालाल यादव ने एवं पराजित टीम से वीरेंद्र जमुदा और दीपक बिष्ट ही गोल करने में कामयाब रहे। दोनों टीमों के गोलकीपर ने शानदार बचाव का प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए कई गोल बचाएं जिस कारण यह मैच रोचक दौर में पहुंचा।निर्णायक टीम में संजय पटेल मुरली मनोहर जायसवाल हीरा सिंह विनोद कनौजिया रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि  ओमप्रकाश मौर्य सहायक कमांडेंट आरपीएफ बरेका रहे इस अवसर पर इंस्पेक्टर, आरपीएफ के. के. सिंह, इंस्पेक्टर, पंकज पांडेय,  बीके कनौजिया, भैरव दत्त,छब्बु रामपाल, राजू यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
बरेका में आयोजित इस तरह की अंतर्विभागीय प्रतियोगिताएं अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देती हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बनारस रेल इंजन कारखाना के कर्मचारियों की खेल भावना और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *