रेणुकूट। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा में बुधवार को बीमा कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल की। यह हड़ताल ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन और NCZIEF के आह्वान पर वाराणसी डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित की गई। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राहुल कुमार ने केंद्र सरकार की बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई, निजीकरण, पुरानी पेंशन की समाप्ति और नई भर्तियों पर रोक जैसी नीतियों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये नीतियां देश के आर्थिक संप्रभुता और जनता की सामाजिक सुरक्षा के खिलाफ हैं।
शाखा सचिव दीपक कुमार ने भी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव और स्थायी रोजगार खत्म कर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने जैसी नीतियों को लेकर नाराजगी जताई। हड़ताल के मुख्य मुद्दे बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई का विरोध,श्रम कानूनों की जगह नए लेबर कोड्स लागू करने पर आपत्ति,स्थायी रोजगार के स्थान पर आउटसोर्सिंग की नीति के खिलाफ,पुरानी पेंशन की बहाली की मांग,IRDA द्वारा बीमा नियमों में बदलाव का विरोध, एलआईसी में नई भर्तियों पर रोक के विरोध में आवाज, पब्लिक सेक्टर के निजीकरण के खिलाफ विरोध किया गयाl इस दौरान
योगेंद्र कुमार, गुड्डी भारती, अनामिका चौरसिया, किशोर महली, संदीप कुमार, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, तरुण कुमार, राजेंद्र, अमर बहादुर, के डी शुक्ला समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी एकजुटता दिखाई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।