व्यापारियों, उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं प्रदूषण नियंत्रण की बैठक आहुत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में व्यापारियों, उद्यमियों निवेशको से संबंधित मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निर्धारित समयावधि में किया जाये। व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार प्राथमिकता पर निस्तारण समय से किया जाये, जिससे कि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों, उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कर सके।
बैठक में कारपेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी की स्थापना एवं एक्सपो मार्ट के अन्य अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारी को निर्देशित किया कि मानक पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें।
व्यापारियों, उद्यमियों ,निवेशको द्वारा जमीन व राजस्व से जुड़ी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उप जिलाधिकारी औराई व उप जिलाधिकारी भदोही से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये । कार्पेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी की स्थापना एवं एक्सपो मार्ट के अन्य अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए व निवेश मित्र पर लंबित प्रकरणों के समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सम्बन्ध में, प्लेज पार्क विकसित करने के सम्बन्ध में, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सम्बन्ध में डिप्टी कमिशनर ईडस्ट्रीज ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, जनपद के व्यापारी, उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण सहित अन्य सभी सम्बन्धित उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।