भदोही । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वालंबन को बढ़ावा देने के लिए संचालित *मिशन शक्ति फेज 5.0* अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को जीवन में सपनो को साकार करने हेतु ज्ञान देवी इंटर कॉलेज भदोही के 10वीं की छात्रा *मरियम अंसारी* को एक दिन के लिए सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक भदोही बनाया गया। उनके द्वारा थाना भदोही में शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया ।
ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित होती है तथा वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
