पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज से बचाव की दी गयी जानकारी

चंदौली। नोडल अधिकारी डॉ० आश्विनी कुमार तिवारी सयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी स्कीन डिजीज (LSD) के निरीक्षण हेतु जनपद चंदौली में निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पशुचिकित्सालय सकलडीहा का निरीक्षण किया गया तथा LSD वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया गया वैक्सीन कि कूलिंग ठीक पायी गयी, वैक्सीन का रखरखाव उच्च स्तर का पाया गया। तत्पश्चात ग्राम तारापुर मे पूर्व में लगाये गये LSD के टीकाकरण का भौतिक निरीक्षण तथा पशुपालकों के मध्य पशु जागरुकता गोष्ठी कि गयी तथा पशु पलर्को को LSD बीमारी के रोकथाम के बारे में बताया गया ।

तत्पश्चात ग्राम बथावर मे LSD टीकाकरण का निरीक्षण किया गया तथा टीका लगाये जाने वाले पशुओ कि स्थिति देखि तथा क्षेत्र में वैक्सीन । वैक्सीन के रखरखाव तथा वैक्सीनेटर के द्वारा किए गये टीकाकरण कि प्रगति देखि गयी । तत्पश्चात अस्थायी गौ आश्रय स्थल तारापुर, सदलपुरा, विकाश खण्ड सकलडीहा का निरीक्षण किया गया। सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये तथा LSD से कोई भी गोवंश प्रभावित नही मिला। उसके बाद अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल नोनारी का निरीक्षण किया गया। सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये। सफाई हेतु ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रधान को निर्देशित किया गया। नोनारी गोशाला में पशुओं को साइलेज दिया जा रहा है। गोशाला में किसी भी गोवंश में एल०एस०डी० का लक्षण नही पाया गया। इसके पश्चात ग्राम नोनारी में टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। ग्राम के पशुपालकों को दवाई निशुल्क वितरित की गयी तथा पशुपालकों के मध्य गोष्ठी कर पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज से बचाव की जानकारी दी गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *