बुलंदशहर। केएसटीपीपी खुर्जा, टीएचडीसीआईएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का उद्घाटन मंगलवार को सुबह अधिशासी निदेशक (परियोजना), खुर्जा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आर एम दुबे (महाप्रबंधक-विद्युत), बी. के. साहू (महाप्रबंधक-ओ एंड एम), शैलेश ध्यानी (महाप्रबंधक-यांत्रिक), एन के भट्ट (अपर-महाप्रबंधक), मुकुल शर्मा (अपर-महाप्रबंधक), अनिल त्यागी (अपर-महाप्रबंधक), आई.टीग्गा (अपर-महाप्रबंधक) सहित विभिन्न विभागों के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (परियोजना), खुर्जा ने अपने संबोधन संदेश में सतर्कता विभाग का संगठनात्मक दक्षता एवं भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति के प्रति योगदान के बारे में विश्लेषण किया। इसी क्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए सतर्कता विभाग, खुर्जा की ओर से एन के भट्ट (अपर-महाप्रबंधक) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में बताया तथा मोहित गोयल (प्रबंधक) ने आगामी 3 माह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न सतर्कता जागरूकता गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
