सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में ट्रैक मोबाइल परिचालन का उद्घाटन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के यातायात एवं कच्चा माल विभाग (टी एंड आरएम) ने परिचालन उत्कृष्टता और उन्नत लॉजिस्टिक्स की दिशा में एक बड़े कदम उठाते हुए 30 जुलाई, 2025 को एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें  कार्यपालक निदेशक (संकार्य), श्री बिस्वरंजन पलाई ने ट्रैक मोबाइल परिचालन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टी एंड आरएम),  के सुनयानी, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल),  डी पालो, कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। 

 पलाई ने नई चालू की गई मशीनरी का निरीक्षण किया और प्रणाली की आधुनिक विशेषताओं की सराहना की। उन्होंने आंतरिक लॉजिस्टिक्स में सुधार, उत्पादकता बढ़ाने और परिचालन में देरी को कम करने में ऐसी पहलों के महत्व पर बल देते हुए, कर्मीसमूह से इस सुविधा का पूरी क्षमता से उपयोग करने का आग्रह किया। कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ने बाद में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उल्लेखनीय है कि, मेसर्स लॉयड्स इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से लीज पर लिए गए दोहरे मोड वाले ट्रैक मोबाइल लिमिटेड, सड़क और रेल दोनों पर काम कर सकता है। 300 लीटर ईंधन टैंक के साथ कमिंस के डीजल इंजन द्वारा संचालित, प्रत्येक इकाई 60,225 पाउंड तक का कर्षण प्रयास प्रदान करती है। वैगनों को धक्का देने वाली पारंपरिक प्रणालियों के विपरीत, ये इकाइयां उन्हें खींचती हैं, नियंत्रण, सुरक्षा को बढ़ाती हैं और पटरी से उतरने के जोखिम को कम करती हैं। 

विशेषतः तीन ट्रैक मोबाइल को लीज पर लिया गया है और एक बार पूरी तरह से तैनात होने के बाद, तीन ट्रैक मोबाइल इन-प्लांट वैगन आवागमन , लाइनों की भीड़ को कम करने और शंटिंग इंजन पर निर्भरता को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे । यह पहल आरएसपी में लॉजिस्टिक्स दक्षता और बुनियादी संरचना  के आधुनिकीकरण को बढ़ाने में एक अहम कदम है। तीन ऐसे ट्रैक मोबाइल संयंत्र के भीतर परिचालित होंगे I इस कमीशनिंग का समन्वयन उप महाप्रबंधक (टी एंड आरएम),  अरविंद उपाध्याय द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (टी एंड आरएम) के मार्गदर्शन में किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *