सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के पुनर्निर्मित कार्यालय विंग का उद्घाटन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रशासनिक भवन के तीसरे तल के नवीनीकृत पूर्वी और पश्चिमी विंग, जहाँ सतर्कता, मानव संसाधन-सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग स्थित हैं, का उद्घाटन 30 जुलाई, 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),  तरुण मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन),  अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान),  एम.पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ,  सुब्रत प्रहराज एवं  कई मुख्य महाप्रबंधक, सतर्कता, मानव संसाधन और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्नत सुविधाओं का अवलोकन किया और बेहतर कार्य वातावरण की सराहना की। उन्होंने सभी को दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक बुनियादी ढाँचे का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उल्लेखनीय है कि उन्नत विंग में अब परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सतर्कता विंग को एक आधुनिक सम्मलेन कक्ष, चार नए कमरों के साथ-साथ कार्यकारी अधिकारियों के मौजूदा कमरों के उन्नयन के साथ उन्नत किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों विंग को आधुनिक गलियारे/लॉबी, फाल्स सीलिंग, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सुंदर फर्श और दीवार पैनलिंग/टाइलिंग और छिपी हुई विद्युत तारों के साथ नया रूप दिया गया है। इसके अतिरिक्त सुधारों में पूरी तरह से मरम्मत किए गए और नए सिरे से संशोधित दरवाजे और खिड़कियाँ, नए शीशे, संरचनाएँ और आधुनिक डोर क्लोजर शामिल हैं – जिससे एक अधिक स्वच्छ और पेशेवर कार्य वातावरण का निर्माण हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *