दुलंगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी दुलंगा में बुधवार से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा।
परियोजना कार्यालय परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह का औपचारिक शुभारंभ परियोजना प्रमुख बृज राज प्रसून ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे दैनिक जीवन और कार्यस्थल पर स्वच्छता की आदत को निरंतर अपनाएँ और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की गई। वहीं स्थानीय सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी स्वच्छता के महत्व से जोड़ने के लिए प्रतियोगिताएँ कराई जाएँगी। कार्यक्रम में विभागाध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
