राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के काल्टा लौह खदान में कर्मचारियों और हितधारकों को सुरक्षित पेयजल का सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक और कर्मचारी कल्याण पहल के तहत, 3 मार्च, 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (बीआईएम-टीआईएम-केआईएम), हिमांशु मिश्रा द्वारा काल्टा लौह खदान में 2 पेय जल शोधक मशीनों का उद्घाटन किया गया। एक इकाई को खनन स्थल कार्यालय में स्थापित किया गया है, जबकि अन्य को कैंटीन में लगाया गया है।

महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), बीआईएम-टीआईएम-केआईएम, श्री एन सी पंडा, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा – बीआईएम-टीआईएम-केआईएम), परिमल बंसल, सहायक महाप्रबंधक (सिविल एवं सीएसआर-बीआईएम-टीआईएम-केआईएम), बी दत्ता, उप प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), केआईएम, ए.के.साहू और केआईएम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यूएफ और यूवी पेय जल शोधन मशीनें कुल 14.00 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई हैं। कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (सिविल–केआईएम), जगन्नाथ पात्र और कनिष्ठ प्रबंधक (सिविल-केआईएम), एस के बेहरा द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।