राँची।सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025, विशेष अभियान 5.0’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने की। मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन)चंद्र शेखर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलाया जाएगा जिसमें लंबित मामलों का निस्तारण, स्क्रैप एवं ई–वेस्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं परियोजनाओं में स्वच्छता अभियान, ई–वेस्ट निपटान, लम्बित फाइलों का निस्तारण तथा कार्यालय परिसरों को अधिक उत्तरदायी एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने हेतु गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
सीसीएल का यह प्रयास कोल इंडिया लिमिटेड के राष्ट्रव्यापी स्पेशल कैम्पेन 5.0 के अनुरूप है, जो परिचालन दक्षता को बढ़ाने और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
