राउरकेला इस्पात संयंत्र के 15वें इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वाँ संस्करण 17 फरवरी, 2025 को इस्पात स्टेडियम में प्रांरभ  हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन आर.एस.पी. के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),  तरुण मिश्र ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स),  बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान),  एम.पी.सिंह के अलावा संयंत्र के कई मुख्य महा प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 उल्लेखनीय है कि इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट एक अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन आर.एस.पी. द्वारा कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और दलगत भावना को बढ़ाने के लिए कर्मचारी जुड़ाव पहल के तौर पर हर साल किया जाता है।

 सभा को संबोधित करते हुए  तरुण मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं और टूर्नामेंट के दौरान स्वस्थ खेल और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने न केवल उत्पादन में बल्कि खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम आर.एस.पी. की सराहना की। श्री मिश्र ने ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला जो लोगों को एक साथ लाते हैं और तालमेल को मजबूत करते हैं।  टूर्नामेंट की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए श्री मिश्र एवं श्री पलाई दोनों ने ही बैटिंग और गेंदबाजी की ।  इससे पहले कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने खेल ध्वज फहराया और औपचारिक रूप से टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत सेल गान के साथ हुई।

महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं क्रीड़ा),  टी जी कानेकर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। एसएसएम के एमओएमटी, श्री अनिल मलिक ने उद्घाटन समारोह का सञ्चालन किया। 15वें संस्करण में 17 टीमें मैदान में हैं और 15 ओवर प्रति साइड टूर्नामेंट में नॉक-आउट प्रारूप में खेलेंगी। फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा।

 टूर्नामेंट के पहले मैच में, सर्विसेज एवं  यूटिलिटीज टीम ने बी.आई.एम., किम और टी.आई.एम. की टीम को 10 विकेट से हराया। सर्विसेज एवं यूटिलिटीज टीम के मोहम्मद अजमुल हुडा ने अपने शानदार क्रीड़ा प्रदर्शन में 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *