वाराणसी। दीनदयाल-जन आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति(DLC) की बैठक मंगलवार को जिलाधिकरी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत हुई।जिलाधिकरी द्वारा मिशन के विभिन्न घटकों सीएलआईडी, FI&ED, सोशल, इंफ्रास्ट्रक्चर, कन्वर्जेंस एवं I&SP पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वंचित एवं कमजोर वर्ग के लोगों का डेटा उपलब्ध कराएं एवं सहयोग करें।
सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत शेल्टर होम एवं केअर सेन्टर बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को स्थल चिन्हित कराने हेतु निर्देशित किया। सुयोग सेंटर बनाने हेतु डूडा कार्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने हेतु परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए। शेल्टर होम हेतु जगह हेतु परियोजना अधिकारी द्वारा घसियारी टोला सामुदायिक केंद्र का प्रस्ताव रखा गया जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सहमति जताई गयी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को जगह उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। लेबर चौक हेतु सहायक श्रमायुक्त को जगह चिन्हित करने हेतु निर्देश दिए एवं परियोजना अधिकारी डूडा से समन्वय करते हुए सर्वे कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा गंगा में नौका चलाने वाले श्रमिकों को भी ट्रांसपोर्टेशन वर्कर्स की श्रेणी में रखकर योजना का लाभ दिलवाने हेतु निर्देशित किया एवं जोनल अधिकारी नगर निगम एवं परियोजना अधिकारी डूडा को इस पर इन्नोवेटिव प्रपोजल बनाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई, शहर मिशन प्रबंधक एवं सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।