भदोही / शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यालय आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल सभागार मिर्जापुर में संपन्न हुई। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मण्डल अनुश्रवण पुस्तिका में प्रदशित विकास एवं राजस्व प्रगति की समीक्षा कर जानकारी ली। जिलाधिकारी भदोही शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने जनपद भदोही से संबंधित विभिन्न विकासात्मक आयामों सहित जनपद की उपलब्धियों व विभिन्न विभागों की प्रदेश की टॉप टेन रैंक के अन्दर आने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन से अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने मण्डलायुक्त को जनपदवासियों के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।