रामपुर ढबही में बक्सा तोड़कर आभूषण और नगदी उड़ा ले गए चोर, होता रहा परिवार 

अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के रामपुर ढबही गांव में मंगलवार की रात सियाराम पाल  के घर में घर के पीछे से ताला तोड़कर घुसे चोर  तिजोरी और बक्सा का ताला तोड़ कर बेटी की शादी के लिए रखे नगदी व आभूषण उठा ले गए और परिवार के लोग घर में सोते रहें उनको पता नहीं चल पाया।

पीड़ित सियाराम पाल ने बताया की घर में बिटिया की शादी के लिए आभूषण एव पैसे रखे थे की रात में घर के पीछे से ताला तोड़कर घुसे चोर बीस हजार रूपए नकद सहित सोने व चांदी के आभूषण उठा ले गए।पीड़ित की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल की ।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर में ही मौजूद था और गहरी नींद में सो रहा था चोरों ने इतनी चालाकी से चोरी की घटना को  अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। सियाराम की पत्नी ने बताया कि घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, इसलिए गहने और नकदी तिजोरी और बक्से में संभालकर रखे गए थे बुधवार की सुबह जब आंख खुली तो दरवाजा टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी व बक्सा पूरी तरह तोड़े जा चुके थे। ग्रामीणों का आरोप गांव में शराब की दुकान खुलने से हुई चोरी गांव के कुछ ग्रामीणों और परिजनो का आरोप था की अचानक गांव से कुछ ही दूरी पर  शराब का ठेका खुल गया है जिससे गांव में अराजक तत्व सक्रिय हो गए हैं और चोरी की घटना हो रही है।प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की रामपुर ढबही में चोरी की जानकारी मिली है पुलिस जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *