इमर्शन रॉड ने 12 साल की बच्ची की ले ली जान

चंदौली / जिले के तहसील नौगढ़ में सुबह हुई घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। जिस उम्र में किताबें हाथ में होती हैं, उस उम्र में अर्थी उठी। बाथरूम मे नहाने गई 12 वर्षीय लकी को क्या पता था कि गर्म पानी के लिए लगाया गया इमर्शन रॉड उसकी जिंदगी की आखिरी गलती बन जाएगा। कुछ ही मिनटों में बाथरूम मौत का कमरा बन गया। इस एक हादसे ने न केवल एक परिवार की खुशियां छीनीं, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया।

परदेश में मां-बाप, ननिहाल में बुझ गई जिंदगी
आपको बता दें कि मृतका लकी सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के रिज़ल गांव निवासी अखिलेश पांडे की पुत्री थी। माता-पिता रोजगार के सिलसिले में मध्य प्रदेश में रहते हैं और बेटी को बेहतर पढ़ाई के लिए नौगढ़ में ननिहाल भेजा गया था। परिवार को उम्मीद थी कि लकी पढ़-लिखकर आगे बढ़ेगी, लेकिन किसे पता था कि यह फैसला जिंदगी का सबसे दर्दनाक मोड़ बन जाएगा। ननिहाल में बच्ची की मौजूदगी से घर में रौनक रहती थी, जो एक पल में सन्नाटे में बदल गई।
बाथरूम में नहाने की तैयारी के दौरान हुआ हादसा
बुधवार को सुबह लकी रोज़ की तरह नहाने की तैयारी कर रही थी। ठंड अधिक होने के कारण उसने बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन हीटर चालू किया। अचानक हीटर में करंट फैल गया और वह उसकी चपेट में आ गई। तेज करंट ने उसे संभलने तक का मौका नहीं दिया और वह हीटर से चिपक गई। कुछ ही पलों में वह गंभीर रूप से झुलस गई।

करंट लगते ही बेहोश, घर में मच गया हड़कंप
बताया जा रहा है कि करंट लगते ही लकी मौके पर ही बेहोश हो गई। बाथरूम से कोई आवाज न आने पर परिजनों को शक हुआ और दरवाजा खोलते ही उनकी चीख निकल गई। तत्काल बिजली कनेक्शन काटा गया और किसी तरह बच्ची को बाहर निकाला गया। घबराए परिजन बिना वक्त गंवाए उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ की ओर दौड़े।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में मौजूद डॉक्टर सुनील सिंह ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। लकी की मौत की खबर मिलते ही ननिहाल में चीख-पुकार मच गई। नाना राज नारायण पांडेय, नानी विमला देवी और मामा सत्येंद्र पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के हर कोने में बच्ची की मौजूदगी की यादें ताजा हो रही हैं। आसपास के लोग भी सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, लेकिन किसी के पास इस दुख का जवाब नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
