प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का दिया निर्देश
*चंदौली/ जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार नौगढ़ में किया गया। इस दौरान अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित पाई गई जिसपर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जमीन से संबंधित मामलों में राजस्व तथा पुलिस फोर्स की गठित टीम के साथ निस्तारण का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख कर निस्तारण करें। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि जलनिगम द्वारा रोड खोद कर पाईप लाईन बिछाने के लगभग एक साल बाद भी अभी तक खोदे गए गड्ढों को भरा नहीं गया जिसके कारण सड़क पर चलने में काफी दिक्कत होती है।
जिसपर जिलाधिकारी ने एक्सियन जल निगम को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा कड़ी नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाते हुवे कहा कि आप के द्वारा जितनी भी सड़के अभी तक खराब है उनको ठीक कराते हुवे हमे अवगत कराए और आगे से ऐसी शिकायतें नहीं आनी चाहिए।
संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 78 प्रार्थना पत्र पड़े 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया कुछ पे पुलिस और राजस्व की टीमें भेजी गई है एवं शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित को जिलाधिकारी ने समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पी डी डीआरडीए बी बी सिंह, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,दिव्यांगजन अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
